उद्देश्य:- नवग्रह क्या होते है. नवग्रह हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालते हैं. नवग्रह के रत्न ऊपरत्न कौन से हैं. आपके लिए कौन से रत्न या ऊपरत्न प्रभावी रहेंगे, इसकी जानकारी, या आपकी कुंडली के अनुसार रत्न या उपरत्न के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित है. इसके साथ रत्न अंगूठी, लॉकेट, रत्न माला, रुद्राक्ष या ब्रेसलेट इन सब की जानकारी साझा करनी हेतु उपस्थित है.